जनहित की आवाज

सितंबर-अक्टूबर में UAE में होंगे IPL-2021 के बचे मैच, भारत में खराब मौसम को देखते हुए लिया फैसला

0 662

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को लेकर आखिरकार बड़ा फैसला ले लिया गया है. बीसीसीआई की एसजीएम में बड़ा फैसला ये हुआ कि आईपीएल 2021 के बचे हुएए मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में सितंबर-अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑनलाइन विशेष आम बैठक (AGM) में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला किया है. ऑनलाइन बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 4 मई को आईपीएल के बचे मैचों को टाल दिया गया था. इसके अलावा टी-20 विश्व कप के आयोजन के फैसले पर उचित कॉल करने के लिए ICC से समय बढ़ाने के लिए बीसीसीआई ने अपील की है. गौरतलब है कि अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप के आयोजन भारत में होना है. भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बीसीसआई टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल पर आईसीसी से बात करने वाला है. आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैच होने शेष है. जब टूर्नामेंट को रोका गया था तो टूर्नामेंट में 29 मैच हुए थे.

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई इस बार 10 डबल हेडर मैच शेड्यूल में रखने वाले हैं, जिससे टूर्नामेंट को कम अवधी में पूरा किया जा सके. 2020 का आईपीएल भी यूएई में आयोजित किया गया था जो सफल रहा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.