जनहित की आवाज

अजमेर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से दो मरीजों की मौत

0 101

अजमेर राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट से सेंट्रल लाइन में आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे कई मरीजों की जान पर बन आई। कोविड वार्ड में अफरा-तफरी मच गई| इस दौरान कई मरीजों की हालत बिगड़ गई|कुछ समय
बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारु हुई और मरीज व उनके परिजन ने राहत की सांस ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के कोविड वार्ड (ट्रोमा) भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन आपूर्ति शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे बाधित हो गई। वार्ड के नजदीक ही ऑक्सीजन प्लांट से सेंट्रल लाइन तक सप्लाई बाधित होने के चलते और मरीजों की बिगड़ती हालत के कारण रात डेढ़ बजे अस्पताल में हंगामा हुआ। परिजनों ने भागकर वैकल्पिक सिलेंडरों के जरिए मरीजों को राहत दी लेकिन दुर्भाग्य रहा कि दो मरीजों की मृत्यु हो गई।

इस दौरान ड्यूटी कर रहे जूनियर चिकित्सकों ने भी मोर्चा संभाला। पंद्रह मिनट तक बाधित हुई ऑक्सीजन से बिगड़ी तबीयत से विचलित परिजनों ने हंगामा किया। इस पर पुलिस ने समझाकार मामला शांत कराया।

उधर अजमेर जिले के अरांई थाने के हैड कांस्टेबल मदनलाल की भी कोरोना से अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें छह दिन पहले ही अजमेर रैफर किया गया था। उनके निधन से थाने सहित परिचितों, शुभचिंतकों और पुलिस महकमे में शोक छा गया।

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.